गिरडीह, जनवरी 14 -- देवरी, प्रतिनिधि। भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चहाल पंचायत अन्तर्गत बेलाकोला गांव में सोमवार देर रात आग लग गई। जिससे घर में रखी हुई हजारों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। वहीं इस घटना में एक वृद्ध महिला मौके पर झुलसकर घायल हो गई। इस संबंध में बताया कि सोमवार रात घायल वृद्ध महिला बोरसी में आग ताप रही थी। इसी क्रम बोरसी से निकली चिंगारी से वहां रखे पुआल में आग पकड़ लिया। अगलगी की घटना में जमुआ थाना क्षेत्र के बिजुडीह गांव की 70 वर्षीय झलिया देवी झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई। इधर घटना में वहां रखा हुआ एक होंडा कम्पनी की बाइक, एक साइकिल, कपड़े, धान, बिचाली समेत हजारों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। इधर परिजनों ने झुलसी हुई महिला को स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...