समस्तीपुर, दिसम्बर 31 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के सोनवाचक वार्ड एक निवासी इंदल चौधरी ने अगलगी की घटना को लेकर थाना में एक आवेदन दिया है। इसमें बताया है कि 30 दिसंबर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे झोपड़ी में आग लगा दिया गया। जिसमें मेरा मक्का, गेहूं, सरसों, एक साइकिल, कपड़े और दुकान का समान जलकर राख हो गया। इस आगलगी की घटना में लगभग डेढ़ लाख रुपए की क्षति हुयी है। बताया कि हम लोग बगल के अलग वाले घर में सोने चले गए। इसी बीच स्थानीय लोगों ने शोर मचाया। तब जाकर जानकारी हुई। जाकर देखा तो झोपड़ी सहित सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...