बेगुसराय, नवम्बर 17 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के वनद्वार मुसहरी में सोमवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने से फूस से निर्मित घर समेत एक लाख रुपये के सामान जलकर राख हो गये। अग्निपीड़ित दीपक सदा ने बताया कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगने से घर के अंदर रखे नकद 15 हजार, कपड़े, अनाज, बिछावन, चौकी आदि जल गये। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन, तब तक घर के अंदर सारे सामान जल गये। अग्निपीड़ित परिवार ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। वार्ड पार्षद सुबोध कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन कुमार ने डीएम ने अग्निपीड़ित परिवार को सहायता राशि देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...