पूर्णिया, दिसम्बर 20 -- अमौर, एक संवाददाता। अमौर प्रखंड क्षेत्र के नितेंद्र पंचायत अंर्तगत नितेनदर गांव में बीती रात अगलगी की घटना में एक परिवार का घर जल कर राख हो गया। अग्नि पीड़ित शंभू नाथ सिंह ने अचानक लगी आग की धधकती लौ से भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई। इस आगलगी में घर सहित घर में रखा अनाज, वस्त्र, कुर्सी, टेबल सहित अन्य सामग्री जल कर राख हो गया। वहीं इस आगलगी की चपेट में आए मवेशी घर में भी आग लगने के कारण एक दुधारू गाय बच्छड़ा सहित जल कर मर गई। जबकि अन्य तीन गाय आग की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं तीन बकरियां भी आग की चपेट में आने के कारण जल कर मर गई। घटना की सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे मुखिया अहमद हुसैन ने अंचल प्रशासन को सूचना देते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने हेतु प्रशासन से मांग की।

हिंदी हिन्दुस्...