कटिहार, जून 15 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र। प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के काठघर पंचायत अंतर्गत धबौल गांव वार्ड नंबर सात में शुक्रवार की दो बजे रात्रि को अगलगी की घटना में पांच घर जलकर राख हुआ। जिसमें तीन मवेशी भी जल गए। सबसे पहले मोहम्मद रईस के घर में मवेशी को मच्छर से बचने के लिए धुंआ लगाया गया था। धुआं से आग लगने की बात कही जा रही है। देखते-देखते आग पांच घरों को स्वाहा कर दिया। सिर्फ जान बचाकर सभी लोग घर से बाहर निकले। तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था। ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। अन्यथा दर्जनों घर जलकर राख हो जाता। आगजनी की घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने का आकलन किया गया है। अग्नि पीड़ित सोगरा खातून,रूबी खातून,अख्तरी खातून,अफसाना खातून एवं सुलेमा खातून का घर जल जाने से सारा अरमान टूट गया। सभी अग्नि पीड़ित खुले आस...