कटिहार, अगस्त 17 -- बलरामपुर, संवाद सूत्र बलरामपुर बाजार स्थित के के मार्केट में गुरुवार की रात अगलगी की घटना में एक आभूषण सहित कपड़े की दुकान पूरी तरह राख में तब्दील हो गई है। जिसमें दोनों दुकानों को लाखों की क्षति पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार आग पहले एक सोनार के दुकान में गैस सिलेंडर लिक होने से लगी। जो देखते ही देखते पास के अन्य दुकानों तक पहुंच गई। पीड़ित सोनार श्रवण कुमार शर्मा ने बताया कि रोज की तरह रात 9 बजे के करीब दुकान बंद करने के दौरान पंखा एवं लाईट बंद करने के लिए स्विच दबाया भक से पूरी दुकान में आग लग गई। वह किसी तरह जान बचाकर बाहर भागा। इस दौरान आग में हाथ एवं चेहरा झूलस गया। इस बीच दुकान में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद आग बे काबू होकर पास में मो. सलाउद्दीन के कपड़े दुकान तक पहुंच गया। तभी सूचना पाते ही थाना से दमक...