नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस तरह दो मैचों की टेस्ट सीरीज अब भारतीय टीम नहीं जीत पाएगी। इससे भी ज्यादा चिंता का विषय भारतीय टीम के लिए ये रहा कि कप्तान शुभमन गिल इस मैच में चोटिल हो गए और वह दोनों पारियों में बल्लेबाजी नहीं कर पाए। अब खतरा ये है कि शुभमन गिल गुवाहटी में शनिवार 22 नवंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह कौन खेलेगा? ये एक बड़ा सवाल है। शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट मैच में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। गर्दन में उनको दर्द महसूस हुआ था। इसके बाद उनको मैदान से बाहर ले जाया गया। कुछ दिन वे अस्पताल में भर्ती रहे, लेकिन अब उनको छुट्टी मिल गई है। हालांकि, उनका दूसरे टेस्ट मै...