नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- एसिड अटैक पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की कि उस पर हुए बर्बर हमले के 16 साल बाद भी उसे न्याय नहीं मिला है। साथ ही उसने वैसी अन्य महिलाओं की मदद करने की भी अपील की, जिन्हें एसिड पीने के लिए मजबूर किया गया था। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, चीफ जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिल्ली की अदालत से मांग की कि वह उनके मामले की सुनवाई रोजाना करे। पीठ ने देरी से हो रही सुनवाई को शर्मनाक और व्यवस्था का मजाक बताया। पीठ ने कहा कि एसिड हमलों के दोषियों को कानून प्रवर्तन प्रणाली से कोई सहानुभूति नहीं मिल सकती। याचिकाकर्ता ने कहा कि एसिड पीने के लिए मजबूर महिलाओं को मौजूदा कानूनों के तहत समान सुरक्षा नहीं दी जाती है। इस पर कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया। पीठ ने कहा कि यह अपराध 2009 का है और अभी तक मुकदमा ...