नई दिल्ली, अगस्त 16 -- Trump Putin Alaska meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में हुई मीटिंग खत्म हो चुकी है। भले ही इस बैठक में कोई शांति समझौते पर बात न बनी हो लेकिन दोनों पक्ष एक-दूसरे की तरफ शांति का हाथ बढ़ाते जरूर नजर आए। पुतिन ने ट्रंप के शांति पूर्ण और मित्रवत व्यवहार के लिए उनका धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर 2022 की शुरुआत में ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो यूक्रेन का युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता। रूसी राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई की ट्रंप के साथ उनकी बातचीत के दौरान जो समझौते हुए हैं। वह यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने में और रूस और अमेरिका के बीच संबंधों को शांति के रास्ते पर लाने में मदद करेंगे। गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी यूक्रेन युद्ध को अपने पूर्वव...