पटना, जून 10 -- अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार प्रखंड कार्यालय के पास सड़क किनारे से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार पांडे ने बताया कि मृतक की पहचान और मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिर्पोट से मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...