नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है। यह दिन गणेशजी की पूजा और व्रत के लिए बेहद शुभ माना जाता है। पौष माह शुरू हो चुका है, और इसी माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को अखुरथ संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन गणेशजी की मन से पूजा करने पर जीवन की परेशानियां खत्म होती हैं और घर में सुख-शांति का आगमन होता है। बप्पा की कृपा पाने के लिए इस दिन पूरी श्रद्धा और सही विधि से पूजा करना अत्यंत फलदायी माना जाता है। इस साल अखुरथ संकष्टी चतुर्थी व्रत 7 दिसंबर यानी कल है। आइए जानते हैं, अखुरथ संकष्टी चतुर्थी व्रत पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और उपाय-शुभ मुहूर्त- चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - दिसम्बर 07, 2025 को 06:24 पी एम बजे चतुर्थी तिथि समाप्त - दिसम्बर 08, 2025 को 04:03 पी एम बजे संकष्टी क...