एटा, अगस्त 24 -- अलीगंज। अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ने रक्षामंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान संविदा सफाई कर्मचारियों को स्थाई तथा ठेका कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की मांग करते हुए ज्ञापन दिया। जिस पर उन्होने निस्तारण का आश्वासन दिया है। अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेशध्यक्ष प्रमोद कुमार प्रेमी वाल्मीकि ने बताया वाल्मिक समाज की पूरे प्रदेश में अनदेखी की जाती है जबकि समाज से ही काम ज्यादा लिया जाता है और रूपये काफी कम दिए जाते हैं। महंगाई के दौर में सफाई कर्मचारियों को अपने बच्चे पालने में बहुत परेशानी हो रही है ठेका कर्मचारियों को 30 दिन का वेतन भी नहीं दिया जाता है, जबकि सफाई कर्मचारियों से दिन रात काम बराबर लिया जाता है। केन्द्र सरकार पर पूर्ण विश्वास है कि वह सफाई कर...