अयोध्या, सितम्बर 6 -- अयोध्या, संवाददाता। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर अयोध्या इकाई द्वारा राम पथ नियावां स्थित एक सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हनुमत सदन के पीठाधीश्वर मिथलेशनंदिनी शरण महाराज ने मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल, विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अयोध्या डॉ. पवन कुमार तिवारी की उपस्थिति रही। इस मौके पर जीजीआईसी की प्रधानाचार्या कुसुम लता पांडेय, जीआईसी के उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार तिवारी, वरिष्ठ शिक्षक राजेश कुमार शुक्ल और धर्मेंद्र कुमार पांडेय के अलावा प्राथमिक स्तर से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक के शिक्षकों और प्रधानाचार्यो एवं पूर्व प्राचार्य को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट ...