बांका, दिसम्बर 24 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पी बी एस कॉलेज इकाई के द्वारा 67वें प्रांत अधिवेशन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया। यह प्रांत अधिवेशन 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक "गया जी" में आयोजित होने जा रहा है। सोमवार के बैठक का मुख्य उद्देश्य अधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा करना एवं कॉलेज कैंपस में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में अधिवेशन में भाग लेने की अपील करना था। वहीं बैठक में परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे उत्साह एवं जोर-शोर के साथ अधिवेशन के महत्व, उसके उद्देश्य तथा छात्र हितों से जुड़े विषयों पर संवाद किया गया। इस अवसर पर बांका जिला संयोजक की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए अधिवेशन को संगठनात्मक दृष्टि से अत्य...