नैनीताल, दिसम्बर 22 -- नैनीताल। कुमाऊं विवि की योग टीम ने हाल ही में चेन्नई में 18 से 22 दिसंबर तक आयोजित अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय योग में स्वर्ण पदक जीता है। प्रतियोगिता में शामिल 166 विश्वविद्यालयों में 13वां स्थान हासिल किया। क्रीड़ाधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, कुल सचिव डॉ. मंगल सिंह, वित्त नियंत्रक कमलेश भंडारी ने टीम को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...