छपरा, दिसम्बर 25 -- दरियापुर। मनाइन माई मंदिर परिसर में आखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष नंदकिशोर तिवारी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बचाए रखने में हमारा योगदान महत्वपूर्ण रहा है। हम हिंदूवादी होकर भी देश व समाज के कल्याण की बात सोचते हैं। उन्होंने सभी हिदुओं को देश,यहां की सभ्यता और संस्कृति और सनातन की रक्षा के लिए एकजुट रहने की अपील की।महासभा के महासचिव तारकेश्वर तिवारी ने कहा कि आज ब्राह्मणों में आपसी मतभेद बढ़ते जा रहा है। इस पर हमें विचार करने की जरूरत है। अध्यक्षता पंडित बबलू तिवारी व बिपिन मिश्रा ने संयुक्त रूप से की। संचालन विकास दुबे ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष तरुण तिवारी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...