मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की जिला इकाई ने रविवार को संगठन का विस्तार किया। 15वें शाखा के रूप में रामदयालु शाखा का गठन किया गया। पूर्व नायब सूबेदार सुजय कुमार सिंह को इसका शाखाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इससे पहले जिला इकाई ने भीखनपुरा स्थित महाराणा प्रताप नगर मोहल्ले में बैठक की। इसमें पूर्व नायब सूबेदार सुजय कुमार के नाम पर सर्वेसम्मति से फैसला लिया गया। जिलाध्यक्ष दीनबंधू कुमार इसके प्रस्तावक बने। बैठक में मुरारी कुमार सिंह, नीतेश्वर सिंह, योगेंद्र सिंह, प्रकाश कुमार सिंह, विजय झा, बीरेंद्र कुमार, राम सागर ठाकुर, गोपाल प्रसाद सिंह, हरिद्वार चौधरी, संजय कुमार और जिला संगठन से दीनबंधु शाही, वीरेंद्र कुमार, मनोज कुमार सिंह, कृष्णा सिंह, बीरेंद्र मिश्रा, विशेश्वर सिंह एवं रामचंद्र चौध...