मुजफ्फर नगर, जनवरी 23 -- मोरना स्थित लव पैराडाइज बैंक्विट हॉल में अखिल भारतीय जाट महासभा का सम्मेलन आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जाट महासभा के पदाधिकारीयों ने समाज से पाखंड, अंधविश्वास और सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने का आह्वान करते हुए आरक्षण से जुड़ी जानकारियां दी गई। तथा विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मोरना-शुकतीर्थ मार्ग पर स्थित लव पैराडाइज बैंकट हॉल में अखिल भारतीय जाट महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर चौधरी ने जाट समाज के इतिहास, संघर्ष और अधिकारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने चौधरी अजीत सिंह को मृत्यु के बाद राजकीय सम्मान न मिलने, कर्नल सोनाराम के मामले, सतपाल मलिक का अपमान और पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से जुड़े विषयों पर बात करते हुए ...