बरेली, दिसम्बर 19 -- बरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा का 20वां विशाल चित्रांश समागम, कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन 21 दिसंबर को मनोहर भूषण इंटर कालेज के मैदान में आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार को प्रेसवार्ता मे पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला अध्यक्ष और प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश राकेश कुमार सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम में सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर के मेयर मंगलेश श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि संजीव वर्मा होंगे। प्रेसवार्ता में राकेश कुमार सक्सेना, अनूप सक्सेना, प्रदीप सक्सेना, रवि जौहरी, संदीप कुमार, सुधीर कुमार, डॉ मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...