दुमका, दिसम्बर 28 -- दुमका। प्रतिनिधि। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड प्रगट प्रांत की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग शनिवार से शुरू हो गया। यह प्रांतीय अभ्यास वर्ग 28 दिसम्बर तक चलेगा। इस अभ्यास वर्ग उपभोक्ता जागरूकता, संगठनात्मक सशक्तिकरण एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय सचिव जयंत कटारिया, प्रांत संगठन मंत्री प्रभु, प्रांत सचिव डा. अमूल्य कुमार पाल और दुमका जिला अध्यक्ष करुण कुमार रॉय उपस्थित थे। कार्यक्रम के पहले दिन राष्ट्रीय सचिव जयंत कटारिया ने पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया कि उपभोक्ताओं के लिए एमआरपी और जीएसटी की सही समझ बेहद जरूरी है, ताकि वे अधिक वसूली या किसी भी प्रकार के भ्रम से बच सकें। उन्होंने उल्लेख किया कि ग्राहक पंचा...