जमशेदपुर, जनवरी 9 -- जमशेदपुर। अखिल भारतीय गौड़ महासंघ की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को बिष्टूपुर में हुई। केंद्रीय समिति के अध्यक्ष दिलीप प्रधान की अध्यक्षता में हुई बैठक में गौड़ महासंघ द्वारा नए वर्ष में समिति के वार्षिक कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान संगठन की मजबूती के लिए कोल्हान प्रमंडल के सभी प्रखंडों में ग्राम स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। साथ ही समाज के बिखरे संगठनों का विलय करते हुए एक मजबूत संगठन के निर्माण की बात कही गई। नए वर्ष में संगठन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री व केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर जनहित के विभिन्न विषयों के समाधान करने की मांग करेगा। बैठक के दौरान कोल्हान प्रमंडल में समाज के बहुल गांवों में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए कक्षा 3 ...