चक्रधरपुर, दिसम्बर 21 -- चक्रधरपुर।अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ द्वारा रविवार को मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के सोनुवा प्रखंड के टुनिया गांव में फुटबॉल प्रतिोयिगता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन गोंड आदिवासी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक गुरुचरण नायक द्वारा किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बॉल को कीक मार कर उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि खेलकूद से युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व की क्षमता का विकास होता है। साथ ही आदिवासी समाज के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिलता है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की बात कही। प्रतियोगिता में कुल 12 टीम ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच न्यूज स्टार स्पोटिंग क्लब टुनिया और लक्ष्मीपुर मनोहरपुर के बीच खेला गया। वहीं प्रतियोगिता म...