मुरादाबाद, अक्टूबर 2 -- मुरादाबाद। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर सभी ने शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में राष्ट्र महासचिव बॉबी सक्सेना मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शास्त्री का जीवन आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजीव सक्सेना, प्रबोध सक्सेना, अनूप भटनागर, आरके सक्सेना, डब्ल्यू सक्सेना, ओमेंद्र सक्सेना, अमित सक्सेना, गोपालस्वरूप भटनागर, विशाल सक्सेना, अमर सक्सेना, राहुल सक्सेना, अक्षय सक्सेना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...