कोडरमा, दिसम्बर 15 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, कोडरमा जिला की साप्ताहिक सार्वजनिक बैठक भादोडीह स्थित जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा के आवास पर जिला अध्यक्ष आनंद मोहन वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में "हर घर चित्रगुप्त, घर-घर चित्रगुप्त" अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही यह भी तय किया गया कि आगामी सभी साप्ताहिक बैठकों में महिलाओं की भागीदारी अनिवार्य होगी तथा बैठक से पूर्व सभी पदाधिकारियों को सूचना देकर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। प्रत्येक पदाधिकारी अपने आसपास के कम से कम पाँच से छह चित्रांश परिवारों को बैठक में शामिल कराने का प्रयास करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आनन्द मोहन वर्मा ने कहा कि समाज को सशक्त बनाने के लिए सभी सदस्यों को जागरूक होकर प्रत्येक सप्ताह किसी न किसी चित्रांश परि...