रामपुर, सितम्बर 29 -- अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के तत्वाधान में सांवरिया फार्म में रविवार को एक संगठनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष साहब सिंह लोधी ने जिला कार्यकारणी की घोषणा कर सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयों को मनोनयन पत्र वितरित किये। इस अवसर पर पूर्व सांसद घनश्याम लोधी ने कहा कि संगठन की इन नियुक्तियों से समाज में नई ऊर्जा का संचार होगा। प्रदेश महामंत्री पूरन लाल लोधी ने कहा कि समाज के सभी लोग अपने बच्चो को शिक्षित बनाएं। बरखेड़ा विधायक प्रवतानन्द महाराज ने भी समाज के उत्थान एवं विकास के लिए आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे सभी से अपील की कि आपस मे सामंजस्य बनाकर चुनाव लड़े एवं ज्यादा से ज्यादा संख्या में चुनाव जीतकर आये। कार्यक्रम में डिवाई विधायक सीपी सिंह लोधी, स्थाना विधायक देवेन्द्र लोध...