लखनऊ, सितम्बर 14 -- यूपी में 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव में मिली भारी जीत से समाजवादी पार्टी उत्साहित है। उसे लगता है कि इस बार टिकट के दावेदार बहुत ज्यादा होने वाले हैं। ऐसे में अखिलेश यादव ने अभी से साफ कर दिया है कि प्रत्याशियों का चयन कैसे होगा। रविवार को यह भी बता दिया कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रत्याशी बिना सर्वे के घोषित नहीं होंगे। साफ कर दिया कि जीतने वाले प्रत्याशियों को ही चुनाव लड़ाया जाएगा। समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच रहें। इसके साथ ही कहा कि भाजपा बेईमानी करने और वोट चोरी की कोशिश कर सकती है। भाजपा वोट काटने की भी साजिश कर सकती है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा के षडयंत्रों पर नज़र रखें। अखिलेश यादव ने ये बातें रविवार को सपा मुख्यालय में बु...