फतेहपुर, अगस्त 14 -- फतेहपुर, कार्यालय संवाददाता। सोमवार को कर्पूरी ठाकुर चौराहे पर जुटाई गई भीड़ के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में जिलाध्यक्ष मोबाइल पर फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक को धमका रहे है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इसी वायरल वीडियो को एक्स पर शेयर करते सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए लिखा कि भाजपा जिलाध्यक्ष के मुंह से फूल झड़ रहे हैं। इस पर मुखलाल पाल ने पलटवार करते हुए लिखा कि धर्म और समाज की लड़ाई के लिए जिलाध्यक्ष का पद बहुत छोटा है। सोमवार को करीब तीन हजार की भीड़ के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बीच चौराहे एसपी से मोबाइल पर बात कर रहे थे। जिसमें वह बोल रहे हैं कि एसपी साहब आपने सात बजे बुलाने का कहा था कि फिर...