रामपुर, अक्टूबर 8 -- 23 माह बाद जेल से बाहर आए आजम खां से मिलने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज रामपुर आ रहे हैं। वह बरेली से रामपुर कार के जरिये आएंगे। उनके आने का कार्यक्रम जारी होने के बाद पुलिस व प्रशासन चौकन्ना हो गया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा नेता आजम खां से मुलाकात करने के लिए रामपुर आ रहे हैं। वह दोपहर में करीब 12.30 बजे रामपुर पहुंच जाएंगे। यहां उनकी आजम खां से मुलाकात होगी। इससे पहले वह बरेली एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से वह कार के जरिये मीरगंज, मिलक होते हुए रामपुर को पहुंचेंगे। रामपुर जिले की सीमा मिलक से लेकर आजम खां के घर तक पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। 12 स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे। जहां जगह-जगह पर सिविल और यातायात पुलिस तैनात रहेगी। आजम खां के घर के बाहर जेल रोड पर वाहनों का आना-जाना बंद रह...