अमरोहा, अक्टूबर 12 -- नौगावां सादात विधानसभा से सपा विधायक समरपाल सिंह ने रविवार को शहर में आवास विकास प्रथम स्थित अपने कैंप कार्यालय पर प्रेस वार्ता की। कहा कि सरकार द्वारा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट बंद करवाना लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। कहा कि सरकार चाहे जितनी कोशिश कर ले, अखिलेश यादव को जनता के दिलों से कोई दूर नहीं कर सकता। वह एक जनप्रिय लोक नेता हैं, जिनकी लोकप्रियता सोशल मीडिया पर नहीं, जनता के दिलों में बसती है। उन्होंने कहा कि सरकार सोशल मीडिया पर आवाज रोक सकती है, लेकिन सच्चाई और समाजवादी विचारधारा को कभी नहीं दबा सकती। लोकतंत्र की रक्षा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष जारी रहेगा। मांग की कि अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट तत्काल बहाल किया जाए, ताकि लोकतांत्रिक मूल्यों ...