बरेली, जनवरी 11 -- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को बरेली पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में हुई प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव एसआईआर पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। जबसे वह बिहार से हारकर आए हैं, तबसे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्हें अच्छे से इलाज कराना चाहिए। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनता को गुमराह कर एक बार चुनाव जीता जा सकता है, लेकिन बार-बार नहीं। 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा और उसके सहयोगियों ने जनता को गुमराह किया, लेकिन अब उसका असर खत्म हो चुका है। आने वाले चुनावों में सपा के विधायकों की संख्या बेहद सीमित रहने वाली है। केशव मौर्य ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा ने महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली और बिहार के विधानसभा चुनाव जीते हैं। उन्होंने दावा किया कि अब पश्चिम बंगाल में भी ...