नई दिल्ली, अगस्त 15 -- गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की उनकी तुलना शहीद भगत सिंह से कर दी। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान अखिलेश यादव ने बैरिकेडिंग फांदकर भगत सिंह की याद दिला दी है। जिस तरह भगत सिंह ने अंग्रेजों की संसद में धुआं छोड़ने वाला बम फेंककर विरोध किया था, वैसा ही इंकलाब अखिलेश यादव ने किया है। विधायक पूजा पाल के सपा से निकालने जाते पर अफजाल अंसारी ने कहा कि सपा दरियादिल लोगों की पार्टी है। राज्यसभा चुनाव में कई सपा विधायकों ने बीजेपी को वोट किया। इसके बावजूद पार्टी ने लंबे समय तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की। पूजा पाल ने पाप का कीर्तिमान बनाता था तो कार्रवाई तो करनी पड़ती है। अफजाल अंसारी ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने 5 हजार ...