मुजफ्फर नगर, अगस्त 27 -- समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एड.,सपा विधायक चरथावल पंकज मलिक , पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा ने बुधवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जनपद में समाजवादी पार्टी की सक्रिय गतिविधियों से अवगत कराते हुए जिले की तमाम प्रमुख घटनाओं से अवगत कराया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पंचायत चुनाव मजबूती से लड़ाने हेतु निर्देश देते हुए जिले में तमाम बड़ी घटनाओं पर नजर रखने एवं पीडीए की एकजुटता व उनके अधिकारों तथा वोटर लिस्ट जैसे अभियान पर सक्रिय दृष्टि बनाए रखने के लिए कहा। उन्होंने समस्त प्रमुख घटनाओं से सपा हाईकमान को अवगत कराने के भी निर्देश भी दिए। उनके साथ सपा नेता सर्वेंद्र राठी,सपा सभासद वाजिद म...