लखनऊ, जनवरी 13 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अभ्यर्थियों ने ज्ञापन देकर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ऑडिटर और सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक भर्ती परिणाम जारी न होने की शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि परीक्षा पूर्ण होने व अभिलेख परीक्षण के बाद भी परिणाम जारी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने ओवरलैपिंग की समस्या समाप्त कराने की भी मांग की है। इससे जो अभ्यर्थी आयु सीमा के अंतिम पड़ाव पर हैं, आयोग की कार्यशैली से उनका भविष्य अंधकारमय हो सकता है। अखिलेश से राहुल, अमित, अनिल व धर्मेंद्र ने मुलाकात की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...