लखनऊ, अक्टूबर 11 -- समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव का फेसबुक पेज शनिवार को बहाल हो गया। शुक्रवार देर रात यह पेज प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिसपर अखिलेश समर्थकों ने ऐतराज जताया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि यह कदम भाजपा की साजिश के तहत उठाया गया है। जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव की टीम ने पेज को रिकवर करने के लिए फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा को शिकायत की थी और उनसे जल्द से जल्द पेज शुरू करवाने की मांग की थी। अखिलेश के फेसबुक पेज पर 80 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। फेसबुक ने यह कार्रवाई एक 'हिंसक और अश्लील पोस्ट' को लेकर प्लेटफॉर्म के नियमों अनुसार की थी। बाद में पेज शनिवार को बहाल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...