मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बूढ़ी गंडक नदी पर अखाड़ाघाट के समानांतर नये फोरलेन पुल निर्माण के काम में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की समीक्षा के बाद तेजी आयी है। चार पाइलिंग का काम पूरा कर लिया गया है। बूढ़ी गंडक के दूसरे छोर पर भी कार्य शुरू हो गया है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम मुजफ्फरपुर प्रमंडल के वरीय परियोजना अभियंता आलोक कुमार ने बताया कि नदी के जलस्तर में कमी आने के बाद निर्माण कार्य में तेजी आयी है। इसकी नियमित रूप से मानिटरिंग भी की जा रही है। एक ओर से पाइलिंग का काम पूरा होते ही दूसरी तरफ भी काम शुरू करा दिया गया है। इससे निर्धारित समय तक कार्य पूरा होने की संभावना है। कार्यस्थल का निरीक्षण वे खुद और परियोजना अभियंता भी कर रहे हैं। पिलर ढालने के बाद ऊपरी सतह का काम भी नए साल में शुरू हो जाएगा। एप्रोच ...