भभुआ, दिसम्बर 23 -- पूरबी मुहल्ला से होकर जाने वाली सड़क की उखड़ी गिट्टी, आवागमन प्रभावित सड़क मरम्मत और स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त करने की ग्रामीणों ने उठाई मांग (बोले भभुआ) भभुआ, नगरसंवाददाता। अखलासपुर गांव के पक्का महाल से निकलकर पूरबी मुहल्ले से होते हुए बस पड़ाव की ओर जाने वाली मुख्य सड़क इन दिनों बदहाल स्थिति में पहुंच चुकी है। सड़क की ऊपरी परत उखड़ने से जगह-जगह गिट्टी भी जगह छोड़ने लगी हैं, जिससे इस मार्ग से गुजरना लोगों के लिए परेशानी भरा हो गया है। यह सड़क पहले से ही एक लेन की है, ऐसे में इसके टूटने से स्थिति और गंभीर बन गई है। दोपहिया, चारपहिया समेत छोटे-बड़े सभी वाहन हिचकोले खाते हुए गुजरने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की खराब स्थिति के कारण वाहन पार करते समय रोड जाम हो जाता है। तब छोटा वाहन का भी निकलना मुश्किल हो जाता है। उ...