भभुआ, अक्टूबर 3 -- भभुआ। शहर के अखलासपुर बस स्टैंड से पुलिस ने एक बच्चे को बरामद किया। डायल 112 वैन की पुलिस जैसे ही अखलासपुर बस स्टैंड पहुंची, तो वहां लोगों की भीड़ दिखी। आठ वर्षीय बच्चे को रोता देख पूछताछ की, तो वहां के लोगों ने बताया कि बच्चे के साथ कोई नहीं है। उसे भभुआ थाना पर लाया गया। उसे कुछ खिलाकर पानी पिलाया। फिर उससे बात की। उसने अपना मोहित कुमार और पिता का नाम राजा पासवान बताया। पता रोहतास जिले का डेहरी बताया। उसकी पहचान कराने की काफी कोशिश की गई, पर नहीं हो सकी। उसे उसके परिजनों तक पहुंचाने के लिए डेहरी पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। ई रिक्शा चालक को पुलिस के हवाले किया भभुआ। सरेवां गांव के पास ई रिक्शा से एक बच्चे को धक्का लग गया। इसपर ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना पर पहुंचा ई रिक्शा चालक संदीप गुप्ता भ...