नोएडा, जनवरी 14 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। अखलाक की हत्या के मामले में केस स्थानांतरण की अर्जी पर बुधवार को सुनवाई हुई। इस बीच आरोपी पक्ष के अधिवक्ता से न्यायालय से थोड़ा और समय मांगा। इसके चलते अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 22 जनवरी निर्धारित कर दी। दादरी के बिसाहड़ा गांव में 28 सितंबर 2015 की रात गोहत्या की सूचना पर अखलाक की पीटकर हत्या कर दी गई थी। उसके बेटे दानिश को पीटकर अधमरा कर दिया गया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। सभी आरोपी जमानत पर बाहर हैं। पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता यूसुफ सैफी ने बताया कि केस स्थानांतरण के लिए लगाई गई अर्जी पर बुधवार को जनपद न्यायाधीश की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत में अर्जी पर बहस होनी थी, लेकिन आरोपी पक्ष के अधिवक्ता ने कोई बहस नहीं की। उन्होंने कोर्ट से दस्तावेज जमा करने के लिए कुछ और समय मांग...