पूर्णिया, मई 28 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 14 निवासी अखबार विक्रेता महेंद्र पासवान निधन हो गया। निधन की खबर सुनकर क्षेत्र के लोगों में शोक व्याप्त हो गया। इस अवसर पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता नगर पंचायत के अध्यक्ष रमेश पासवान ने की। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अखबार विक्रेता महेंद्र पासवान लंबे समय तक अखबार बेचकर अपनी परिवार सहित समाज की सेवा में जुटे रहे। उनके निधन से क्षेत्र के लोगों में काफी दु:ख है। मौके पर मौजूद उपमुख्य पार्षद सुनील रजक, पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम शंकर भगत, अशोक मंडल, गौरी शंकर पासवान, चंदेश्वरी पासवान, सुधीर कुमार, रमन सिंह, जवाहर साह, सिंघेश्वर साह, दीप नारायण पासवान, दिनेश पासवान, मुक्ति शर्मा, सहदेव शर्मा आदि ने भी निधन पर शोक जताते हुए गहरी संवेदना प्रकट की...