गोपालगंज, दिसम्बर 28 -- फुलवरिया, एक संवाददाता। श्रीपुर थाने के गिदहां बंगाली कॉलोनी दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित अखंड हरी नाम संकीर्तन महायज्ञ में विभिन्न संप्रदाय की साध्वी महिलाओं की आकर्षक प्रस्तुति से श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। महायज्ञ के दूसरे दिन रविवार को पश्चिम बंगाल से आई पदो धुली संप्रदाय की बंगाली साध्वी महिलाओं ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी। जिसे देखने के लिए पंडाल में श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन के अलावे महायज्ञ समिति के अध्यक्ष मनोरंजन दास उर्फ़ मन्नू दास, सचिव अरुण बर्मन, ब्रिज देव सिंह, मुन्ना सिंह आदि जुटे रहे। कलाकारों ने संगीत मय भजन प्रस्तुति के तहत राधा कृष्ण के विभिन्न दृश्यों पर आधारित अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी। महायज्ञ में कोलकाता की योग माया संप्रदाय, लक्ष...