छपरा, अगस्त 26 -- व्रत की कथा सुनने के लिए महिलाओं में दिखा उत्साह भगवान भोले नाथ और माता पार्वती की भक्ति में लीन रहीं महिला श्रद्धालु छपरा, नगर प्रतिनिधि। सुहागिन महिलाओं ने मंगलवार को तीज व्रत के लिए निर्जला उपवास किया। सुहागिन व्रतियों ने नए वस्त्र धारण किए। डालिया को पांच प्रकार के फल, पकवान, सुहाग के सामान से सजाया गया। महिलाओं की टोली ने रात्रि जागरण कर भजन गाए और पूजन किया। तीज व्रत को लेकर शहर के प्रभुनाथ नगर के शिव मंदिर, धर्मनाथ मंदिर में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह व शाम को पार्वती से अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। सर्वाधिक भीड़ मंदिर व मुहल्ले टोलों के घरों में जहां तहां देखने को मिली। पूजा स्थल पर जौ के डालिए को स्थापित किया गया, जहां पूरी रात महिलाएं रात्रि जागरण कर व भगवान भोले नाथ और माता पार्वती की भक्ति में ब...