बड़ोदरा, दिसम्बर 2 -- गुजरात के साधली, बड़ाेदरा में मंगलवार को आयोजित 'सरदार@150 यूनिटी मार्च' के अंतर्गत हुए सरदार गाथा कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संयुक्त रूप से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पटेल ने अपनी अदम्य इच्छाशक्ति, दूरदर्शिता और अटूट समर्पण से अखंड भारत का सपना साकार किया। मुख्यमंत्री धामी ने सरदार पटेल को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए कहा कि खेड़ा और बारदोली के किसान आंदोलनों में अन्याय के खिलाफ उनके संघर्ष ने उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बनाया। उन्होंने कहा कि पटेल ने संवाद, दृढ़ता और निर्भीकता के साथ 562 रियासतों का एकीकरण कर भारत की एकता की नींव मजबूत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ...