पीलीभीत, जनवरी 6 -- मझोला। मझोला में प्रकाश पर्व का भव्य समापन किया गया। अखंड पाठ का भोग व विशाल जुटान में संगत उमड़ी। गुरुद्वारा श्री गुरु कलगीधर सिंह सभा में श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में आयोजित तीन दिवसीय अखंड पाठ का आज श्रद्धा व भक्ति भाव से भोग संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर क्षेत्र की संगत ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और गुरुद्वारा साहिब में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। चार जनवरी को निकाले गए ऐतिहासिक एवं विशाल नगर कीर्तन के पश्चात आज अंतिम दिन के समागम में विशेष दीवान सजाया गया। पंजाब से आईं प्रसिद्ध रागी कवि जत्था बीबी बलविंदर कौर खालसा (अमृतसर) ने गुरबाणी कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। कीर्तन के दौरान पूरा वातावरण सतनाम वाहेगुरु के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं के लिए गुरु का अटूट लंगर भी वितरित क...