नई दिल्ली, जनवरी 28 -- भारतीय टीम ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने विशाखापटनम में खेले जा रहे मुकाबले में एक बदलाव किया है। विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन चोट के कारण चौथा मैच नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह भारत ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने उपकप्तान अक्षर पटेल की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद कहा, ''अक्षर पटेल को थोड़ा और समय चाहिए। इसलिए उम्मीद है कि हम उन्हें अगले मैच में खेलते हुए देखेंगे।'' भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस के बाद सूर्यकुमार ने कहा कि कल यहां ओस पड़ी थी ...