नई दिल्ली, जनवरी 21 -- बॉर्डर 2 रिलीज के लिए तैयार है और इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि कुछ दिनों से ये खबर आ रही थी कि अक्षय खन्ना भी फिल्म में नजर आ सकते हैं। वह फिल्म में कैमियो कर सकते हैं। अब फिल्म की प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने इन खबरों का सच क्या है, ये बता दिया है।क्या बोलीं निधि दत्ता जूम से बात करते हुए निधि ने कहा, 'नहीं, ये बिल्कुल भी सच नहीं है। हमने उन्हें अप्रोच नहीं किया मूवी के लिए।' निधि ने यह भी बताया कि बॉर्डर 2, पहले पार्ट बॉर्डर की कहानी को आगे नहीं बढ़ा रही है। यह एक अलग स्टोरी है जिसमें भारत के जवानों की नई स्टोरी दिखाई गई है।अक्षय की एडिट फोटो हुई थी वायरल बता दें कि जब बॉर्डर का पहला गाना घर कब आओगे रिलीज हुआ था तब एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें एक शख्स की फोटो को एडिट करके अक्षय खन्ना का चेह...