नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- धुरंधर में अक्षय खन्ना ने जिस तरह अपना किरदार निभाया है उसकी हर जगह तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग अक्षय खन्ना की क्लिप्स शेयर कर इस ओर ध्यान दिला रहे हैं कि अक्षय खन्ना कितने बेहतरीन एक्टर हैं। सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना के क्रेज के बीच करीना कपूर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में करीना कपूर अक्षय खन्ना की तारीफ कर रही हैं और कहती हैं कि अक्षय खन्ना हॉलीवुड जाने के लिए सही इंसान हैं।वायरल हो रहा करीना का पुराना वीडियो जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें करीना कपूर कहती हैं कि उन्होंने अक्षय खन्ना की डेब्यू फिल्म हिमालयपुत्र कम से कम 20 बार देखी है। करीना बताती हैं कि तब वो स्कूल में थीं और उस वक्त अक्षय खन्ना हार्टथ्रोब होते थे। तो लड़कियां तो उसके पीछे पागल थीं। तो उसमें मैं भी भीड़ में। ...