नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने हाल में अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। इस खास मौके पर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स ने भी अपने शाह के नाम जन्मदिन की बधाइयां सोशल मीडिया के माध्यम से भेजी थीं। अब चार दिन बाद खुद शाहरुख खान ने सभी बधाइयों पर रिप्लाई करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया है। लेकिन इसमें से सबसे खास अक्षय कुमार, काजोल और टाइगर श्रॉफ के लिए लिखा उनका मैसेज है। एक्टर ने अपनी हाजिर जवाबी और दिल से दिए इस जवाब से ऑडियंस को इम्प्रेस कर दिया है।अक्षय कुमार को किया रिप्लाई शाहरुख खान को 60 वें जन्मदिन की बधाई देते हुए अक्षय कुमार ने लिखा था, "आपके खास दिन पर बहुत-बहुत बधाई शाहरुख। 60 का लगता नहीं है वैसे तू कहीं से। शक्ल से 40, अक्ल से 120) जन्मदिन मुबारक दोस्त।" अब इसके जवाब में शाहरुख खान ने लिखा, "हैप्पी...