नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- अक्षय कुमार का आज बर्थडे है और इस खास मौके पर अक्षय ने अपने फैंस और चाहने वालों के लिए एक प्यारा मैसेज लिखा है। अक्षय ने उन सभी को थैंक्यू कहा है जिन्होंने उनके 34 साल के करियर में उन्हें सपोर्ट किया है। अक्षय का कहना है कि वह अपने सपोर्टर्स और फैंस के बिना कुछ भी नहीं हैं। उन्होंने अपना बर्थडे ही उन्हें डेडिकेट किया है।क्या है अक्षय का मैसेज अक्षय ने बर्थडे की सुबह लिखा, '58 साल का हो गया हूं। 34 साल इंडस्ट्री में हो गए हैं। 150 से ज्यादा फिल्में कर दी हैं और आगे कर भी रहा हूं। वो सभी जिन्होंने मुझपर विश्वास किया, जिन्होंने मेरी टिकट खरीदी, जिन्होंने मुझे साइन किया, मुझे प्रोड्यूस किया, मुझे डायरेक्ट किया और गाइड किया। ये जितनी मेरी जर्नी है, उतनी ही आपकी जर्नी है। मैं बस आप सभी को दिल से शुक्रिया कहना चाहूंगा इतन...