कोडरमा, जून 14 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। चंदवारा प्रखंड के पथलगढ़ा निवासी 25 वर्षीय अक्षत कुमार का चयन बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में हुआ है। उनका चयन यूपीएसएसी द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से हुआ है। उन्हें 315 रैंक हासिल हुआ है। शुक्रवार को जारी रिजल्ट के बाद गांव में खुशी का माहौल है। अक्षत ने अपनी 10वीं की पढ़ाई सैनिक स्कूल जबकि ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया है। अक्षत ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता संजू देवी, पिता रामदेव यादव व अपने गुरुजनों को दिया है। उनकी सफलता पर शनिवार को उरवां मोड़ से पथलगढ़ा तक ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर उनका भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने कहा कि यह प्रखंड के लिए गौरव की बात है कि ग्रामीण क्षेत्र से भी युवा रक्षा के क्षेत्र में अब उच्च पदों पर जा रहे हैं। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौज...