रुडकी, सितम्बर 13 -- राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी चौधरी नीरपाल सिंह का कहना है कि उत्तराखंड में युवा संगठित होकर राष्ट्रीय लोकदल को मजबूत करेंगे। अक्तूबर में युवाओं का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। शनिवार को गुरुकुल नारसन पहुंचने पर खेल प्रकोष्ठ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धांत चौधरी, जिलाध्यक्ष शारिक चौधरी, प्रदेश सचिव आयुष राठी व उनकी टीम ने नीरपाल सिंह का स्वागत किया। इस मौके पर चौधरी नीरपाल सिंह ने युवाओं को सदस्यता अभियान 31 अक्तूबर तक पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कार्तिक चौधरी, पुलकित कंडियाल, मो. फहीम, आदर...